गम्हरिया,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के सूर्यगंज स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लायंस क्लब गम्हरिया का मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लायन मनोज कुमार सिंह ने की।बैठक को आगे बढ़ाते हुए बताया कि नवंबर के महीने में चार डायबिटीज जांच शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए चार जगहों का चयन किया गया है। 15 नवंबर को बजरंगबली स्थान, हरिद्वार टोला गम्हरिया में डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से होगा। लायंस क्लब गम्हरिया की अगली महत्वपूर्ण बैठक 23 नंबवर को बभनी निवासी संतोष कुमार सिंह के आवास पर आयोजित की जाएगी। जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान ,जोनल चेयर पर्सन डॉ. आर.के. पप्पू , डॉ. संजय कुमार , डॉ. एस.के. सुधाकर, राजेश कुमार राजू की गरिमामयी उपस्थिति होगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार प्रभाकर ,भवानी सिंह, प्रो. सुरेश कुमार, पिंटू कुमार, पीतांबर कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार भारती, व अन्य उपस्थित थे।



