Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

लायंस क्लब मधेपुरा को मिला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड

- Sponsored -

मधेपुरा/ लायंस क्लब मधेपुरा को अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड के साथ साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सुपौल में स्थापना दिवस समारोह में अंतरास्ट्रीय प्रतिनिधि और डिस्ट्रिक 322E के सभी अधिकारी के द्वारा सत्र 2023 – 24 में किए गए रिकॉर्ड कार्यों के लिए दिया गया है। लायंस क्लब मधेपुरा के निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू और वर्तमान अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, वर्तमान सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार, लायन डॉक्टर हिमांशु कुमार, लायन डॉक्टर गोपाल कुमार और लायन सुधाकर पांडेय ने संयुक्त रूप से सम्मान प्राप्त किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जानकारी हो कि पुरे बिहार में कुल 157 लायंस क्लब है, उसमें लायंस क्लब मधेपुरा को सबसे अव्वल पर बने रहने के लिए एवम सत्र 2023 – 24 में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 32 नए सदस्यों को जोड़ने के लिए दिया गया है। क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष के तौर पर लायन डॉक्टर आरके पप्पू, सचिव लायन डॉक्टर संजय कुमार और कोषाध्यक्ष लायन विकास सर्राफ ने संयुक्त रूप मिलकर लायंस क्लब मधेपुरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लब की पहचान स्थापित किया है। कुल 186 एतिहासिक मैराथन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

सत्र 2023 24 में सबसे बड़ी उपलब्धि रिकॉर्ड 235 ब्लड यूनिट संग्रह, अग्नि पीड़ित महेशुआ गांव में सभी परिवार को राहत सामग्री देना, कुल 46 मेगा हेल्थ कैंप लगाना, 40 मोतियाविंद मरीज का मुफ्त ऑपरेशन करना, ईद और राम नवमी के अवसर पर सेवई एवम खीर का वितरण करना, जरूरतमंद को कंबल वितरित करना, रोड सुरक्षा मुहिम चलाना, बच्चों में होनी बाली केंसर के प्रति जागरूक करना, शिक्षकों को  सम्मानित करना जैसे दर्जनों कार्यक्रमों को किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.