मधेपुरा/ सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत में भीषण अग्निकांड से पीड़ित 37 परिवारों के बीच लायंस क्लब मधेपुरा एवं सिंघेश्वर द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया . लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू ने कहा इस भीषण नुकसान की भरपाई करना मुश्किल है. सब के सहयोग से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य काफी सुकून देता है. अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री के तौर पर मुरही ,सत्तू, बिस्कुट, चावल, दाल ,मोमबत्ती साड़ी, लूंगी ,मच्छरदानी दो-दो थाली, गिलास एवं चम्मच प्रदान किया गया. वही मृत बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहयोग के तौर पर राशि भी दी गई.
बना ली गई है परिवारों की सूची, लायंस क्लब के डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श – डॉ आर के पप्पू ने कहा सभी परिवार की सूची बना ली गई है इन सभी परिवारों को लायन्स क्लब के डॉक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा वहीं गांव वालों के लिए जल्द ही मेगा कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डॉ एस के सुधाकर ,सचिव संजीव कुमार भगत ने कहा सेवा ही धर्म है को मानते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का कार्य जारी रखा जाएगा. राहत सामग्री वितरण करने की टीम में चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर सच्चिदानंद यादव, सचिव डॉक्टर संजय कुमार, डॉ हिमांशु, डॉ अंजनी कुमार, राजीव सर्राफ, आनंद प्रन्सुख्का, बबलू कुमार, राजीव रंजन, अरविंद प्रन्सुख्का, इंद्रदेव स्वर्णकार, अनिल कुमार, सुदेश शर्मा, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे.गौरतलब हो कि महेशुआ गांव में आग लगने की वजह से 37 परिवारों के लगभग 70 घर जलकर खाक हो गए थे और एक बच्ची की जलकर मौत हो गयी थी.