Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

हिन्दू मुस्लिम छोड़कर कर पीएम बिहार के लिए विशेष पैकेज दे: पप्पू यादव

- Sponsored -

मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ देश की बागडोर करीब 12 वर्ष से संभाल रहे पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ चुनावी वर्ष में बिहार का दौरा बार बार करते हैं। लेकिन बिहार को कुछ भी देने की घोषणा नहीं करते हैं। कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श ग्राम खुर्दा स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिर्फ राजनीतिक फायदा के लिए बिहार का दौरा नहीं करने की बात कही। सांसद ने कहा कि 12 वर्ष से बीजेपी की सरकार है और आज बिहार में 64 प्रतिशत फैक्ट्री बंद है। वहीं 90 प्रतिशत पुरानी फैक्ट्री भी बंद हो गई है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करने वाले बीजेपी की सरकार द्वारा एक भी फैक्ट्री को विशेष पैकेज नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बार-बार पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग करने के बाद भी नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मधुबनी आ रहे हैं और उनलोगों की मांग है कि फरक्का व भीम नगर बैराज तथा हाइडैम निर्माण करवाया जाए। जिससे कोसी समांचल , दरभंगा व मधुबनी में आने वाली प्रलयकारी बाढ़ से निजात मिल सके और बिहार व नेपाल को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि पीएम के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरा पर वे उनसे मिथिला,कोसी व सीमांचल को विशेष पैकेज देने, इस इलाके के लिए एक स्वायत्त क्षेत्र विकास परिषद बनाने, 40 वर्ष से बंद पड़े मधुपुर दुग्ध उत्पादन फैक्ट्री, दरभंगा राज द्वारा बनाए गए पेपर मिल व दरभंगा के बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने की घोषणा करें। सांसद ने कहा कि मधुबनी पेंटिंग को सुरक्षा देने और सहरसा में एम्स का निर्माण करने तथा सहरसा में डीआरएम कार्यालय खोलने की घोषणा पीएम करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं की भागलपुर दौरा में जिस तरह एक भी बिहार के फायदे के लिए कुछ घोषणा नहीं किए उसी तरह मधुबनी में भी सिर्फ राजनीतिक फायदा के लिए जुमलेबाजी करके न चले जाएं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार और कोसी सीमांचल को अपने मधुबनी दौरा में विशेष पैकेज देने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जब जब चुनावी वर्ष आता है तो बिहार को सिर्फ राजनीतिक रूप में इस्तेमाल करते हैं। सांसद ने कहा कि बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं तो क्षेत्रीय पार्टी जाति पाति से ही नहीं उबरते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए वह पीएम के मधुबनी में राजनीतिक दौरा के दौरान उनसे बिहार व कोसी सिमांचल तथा दरभंगा व मधुबनी के लिए विशेष रूप कुछ देने की मांग कर रहे हैं।

मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुमार, अनिल बंधु,मुकेश यादव, जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, रामकुमार यादव, अनिल अनल, नवीन कुमार पिट्टू, मनोज यादव, वीडियो यादव, मो गिलवान, मंटू कुमार सिंह, रतनदेव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.