मधेपुरा : स्नातकोत्तर संगीत विभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉपर बने चौसा के लाल धनंजय कुमार
चौसा, मधेपुरा/तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,भागलपुर के द्वारा पीजी सत्र 2018-2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया,जिसमें चौसा प्रखंड के सोनवर्षा,अरजपुर निवासी मनमोहन शर्मा के पुत्र धनंजय कुमार ने विश्वविद्यालय संगीत विभाग से 1600 में 1343 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है। तथा अपने माता-पिता परिवार व समाज सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है। धनंजय की सफलता पर संगीत विभाग एवं परिजनों ने काफी खुशी जताई है।टीएनबी महाविद्यालय,भागलपुर से भूगोल विषय में स्नातक धनंजय कुमार ने कई सम्मानित मंचों पर अपने गायन की प्रस्तुति दी है तथा कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चौसा प्रखंड का मान बढ़ाया है।उन्होंने गायन की प्रारंभिक शिक्षा अपने दादाजी स्व० डॉ विन्देश्वरी शर्मा से प्राप्त की है।मालूम हो कि धनंजय के पिता मनमोहन शर्मा पेशे से एक किसान हैं,धनंजय आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं।
धनंजय के यूनिवर्सिटी टॉपर बनने पर उनके भाई संतोष कुमार, साहित्यकार संजय कुमार सुमन, युवा समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी, जवाहर चौधरी, राहुल कुमार यादव, आशीष कुमार,अधिवक्ता विनोद आजाद, शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, भाजपा नेता अरुण कुमार मंडल, सुबोध कुमार सुमन,सुबोध कुमार पासवान,राकेश जायसवाल, अशोक कुमार,इमदाद आलम,मनीष अकेला,संजय कुमार, कुंदन घोषईवाला समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।