Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लहरिया कट बाइकर्स का कहर : दो नहीं चार लोग तक करते हैं सफर

- Sponsored -

अमन कुमार/मधेपुरा/ मधेपुरा में इन दिनों लहरिया कट बाइकर्स का कहर सड़क पर देखने को खूब मिलता है. इन छपड़ी युवाओं के कारण लोग लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है जबकि ट्रेफिक पुलिस या परिवहन विभाग इन पर लगाम लगाने में विफल है. कई बार नाबालिगों का बाइक आतंक इस कदर हो जाता है कि सड़क पर जाम लग जाती है.ये बाइकर बाइक पर चार चार लोग तक सफ़र करते हैं और अपना प्रदर्शन करते हैं.

इस समय मधेपुरा के सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेला चल रहा है ऐसे में लोग सिंहेश्वर जा रहे है लेकिन कॉलेज चौक और पश्चमी बायपास में धरल्ले से बाइक चला रहे युवक रेस लगाते है रील्स बनाते है और अगर कोई कुछ कहते है तो उसे भला बुरा भी सुनाते है.

विज्ञापन

विज्ञापन

ये क्षेत्र है बाइकर के चपेट में : कॉलेज चौक से cool Moon रेस्तरा, मेडिकल कॉलेज मुख्य द्वार से भूपेन्द्र नारायण मंडल कॉलेज उत्तरी परिसर, कॉलेज चौक पश्चमी बायपास , कॉमर्स कॉलेज रोड.

इस संबंध में एमभीआई अनिल कुमार ने बताया कि 16 वर्ष से ऊपर के युवक या युवती स्कूटी चला सकती है. लेकिन मोटरसाइकिल 18 वर्ष से ऊपर और वाहन अनुज्ञप्ति लेने के बाद ही चला सकते है. अगर कोई ट्रिपल या बेढंग तरीके से गाड़ी चलाते दिखाई देता है तो उसके गाड़ी की चालान काट कर जुर्माना वसूला जाता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.