मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा /जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दिन के करीब 2:00 बजे एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए भर्ती कराया गया । नवजात शिशु को जन्म देने के बाद अस्पताल से मां पति के साथ फरार हो गई।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने बताया दिन के 2 बजे लक्ष्मीपुर चंडीस्थान गांव की रानी कुमारी को पति ने प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मां ने लड़की नवजात शिशु को जन्म दिया।इसी दौरान प्रसव कक्ष के बेड पर नवजात बच्ची को मां छोड़कर फरार हो गई। अस्पताल के कर्मी के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन वो नहीं मिली। काफी देर इंतजार के बाद तक वो अस्पताल भी नहीं पहुंची।इसी बीच नवजात शिशु को गोद लेने के लिए अस्पताल में मां की भीड़ लगने लगी।
नवजात शिशु की जानकारी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मधेपुरा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही संस्थान के समन्वयक सुधा कुमारी अस्पताल पहुंचकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात शिशु को अस्पताल के द्वारा सुपुर्द कर दिया गया। समन्वयक सुधा कुमारी ने बताया संस्थान में 0 से 6 वर्ष तक जो अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे या लावारिस अवस्था में छोड़ देते हैं। वैसे नवजात को संस्था में सभी सुविधा के साथ नवजात को पालने की व्यवस्था की गई है।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी आशीष कुमार, संस्था के समन्वयक सुधा कुमारी, जीएनएम सुमेधा कुमारी, जीएनएम चंद्रप्रभा पिंकी, एएनएम आभा कुमारी, प्रभारी बीसीएम प्रेम शंकर कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।