मधेपुरा/ बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए जहां एक ओर सरकार प्रयास कर रही है तो वहीं क्षेत्र के शिक्षाविद भी खूब प्रयास कर रहे है।इसी कड़ी में जिले के उदाकिशुनगंज मुख्यालय में श्री कृष्णा विश्वविद्यालय का काफी धूमधाम से शुभारंभ हो गया। कृष्णा विश्वविद्यालय का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ अवध किशोर राय ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान उनके साथ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति डॉ आरकेपी रमन, रजिस्ट्रार मिहिर ठाकुर सहित कई अन्य मौके पर मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर सुनीता झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डॉ अरुण कुमार ने निभाया। कार्यक्रम के शुरुआती चरण में प्रांगण रंगमंच के कलाकार तनुजा कुमारी व अन्य ने स्वागत गान गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही प्रोफेसर नरेंद्र स्वामी ने अपने गीतों के माध्यम से जमकर तालियां बटोरी।
उद्घाटनकर्ता डॉ एके राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने पहले ही वाक्य में कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में इस विश्वविद्यालय के स्थापना होने से क्षेत्र की शैक्षणिक गतिविधियों में वृहद पैमाने पर रफ्तार आ जाएगी, श्री राय ने कहा कि विश्वविद्यालय जमीनी स्तर पर संचालित हो चुका है और निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
यूभीके कॉलेज के प्राचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों छात्र छात्रा जो सपना प्रत्येक रात को अपनी आंखों में बुनते हैं उसे एक मूर्त रूप देने के लिए जिस प्रकार से इस ग्रामीण क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है वह सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर संस्थापक मंडल के सदस्य डॉ अशोक कुमार, उमाशंकर खां, पूर्व कुलसचिव गणेश प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद यादव, पीआरओ डॉ सुधांशु शेखर, डॉक्टर शंकर मिश्रा, राहुल यादव रंजन यादव रमन झा कुलपति के निजी सचिव शंभू नारायण यादव सहित कई अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के स्थापना को शैक्षणिक क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया ।