पुण्यतिथि पर याद किए गए केपीएस संस्थापक जयप्रकाश यादव, निदेशक ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही उन्हें होगी सच्ची श्रद्धांजलि
मधेपुरा/ जिले के बेहतर निजी विद्यालयों में शुमार किरण पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा संस्थापक जय प्रकाश यादव को 14 वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं उनके पुत्र अमन प्रकाश एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी द्वारा समाधि स्थल ‘प्रकाश पुंज ‘ पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा की संस्थापक जय प्रकाश बाबू का सपना था बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और उन्हें बेहतर अनुशासन मिले।इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में किया। मधेपुरा में अल्प समय में ही उनके मार्गदर्शन से विद्यालय ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल किया। वर्ष 2009 में वो दुर्भाग्यवश हम सबों के बीच नहीं रहे। उनके सपनों को साकार करने के लिए विद्यालय प्रशासन हमेसा से प्रयासरत है।

विज्ञापन
कहा आज इस विद्यालय के कई छात्र छात्राएँ विभिन्न क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रहे है। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शिक्षकों द्वारा उनके दूरदर्शिता एवं शिक्षा के प्रति लगाव को याद करते हुए कहा कि हम सब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बदौलत उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास कर रहे है और निरन्तर उनके सपनों को साकार करने का कोशिश कर रहे है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
Comments are closed.