मधेपुरा। कोसी टाइम्स के खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ वार्ड 7 के किराना दुकानदार अर्जुन ऋषिदेव की हत्या के बाद पुलिस द्वारा जबरन उसके शव को जबरन जला देने के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। मामले में एसपी राजेश कुमार ने मुरलीगंज थाना के सअनि प्रेमचंद पासवान और प्रशांत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल से शोकॉज मांगा गया है।

विज्ञापन
एसपी श्री कुमार ने बताया कि किराना दुकानदार अर्जुन ऋषिदेव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों का आरोप था कि बिना उनकी सहमति के पुलिस ने अर्जुन के शव जबरन जला दिया। मामले से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो की इंस्पेक्टर से जांच कराई गई थी जिसमें दोनों पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए गए।
Comments are closed.