कोसी टाइम्स बिग इम्पेक्ट : रुबेदा खातून को आज पुलिस बल की तैनाती में दिलाया जायेगा उनके जमीं पर कब्ज़ा
प्रशांत कुमार l मधेपुरा l कोसी टाइम्स की खबर का एक बार फिर बड़ा असर सामने आया है। शंकरपुर प्रखंड के गिद्धा पंचायत निवासी रुबेदा खातून को आखिरकार न्याय मिलने जा रहा है । दबंगों के कब्जे से उनकी जमीन मुक्त कराकर प्रशासन आज उन्हें कब्जा दिला देगी ।
गौरतलब है कि डीसीएलआर न्यायालय ने करीब नौ माह पूर्व ही रुबेदा खातून के पक्ष में फैसला सुना दिया था। बावजूद इसके उन्हें जमीन पर दखल नहीं दिलाया जा सका। इस बीच शंकरपुर के सीओ राहुल कुमार द्वारा कब्जा दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

विज्ञापन
कोसी टाइम्स ने इस प्रकरण को लगातार मुखरता से उठाया। खबर का असर हुआ और आलमनगर विधानसभा के विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने मामले पर संज्ञान लिया। इसके बाद डीएसएलआर ने कब्जा दिलाने का आदेश तो दिया लेकिन शुल्क वसूली की बात कह दी। इस पर कोसी टाइम्स ने पुनः सवाल खड़ा किया कि गरीब महिला आखिर शुल्क कहां से देगी और यह व्यवस्था नियम के अनुरूप भी नहीं है।
कोसी टाइम्स की लगातार आवाज बुलंद करने का ही परिणाम है कि आज रुबेदा खातून को बिना किसी शुल्क के उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जा रहा है । पीड़िता पिछले नौ माह से न्याय की आस में प्रशासनिक दफ्तरों का चक्कर लगा रही थी, लेकिन जब कोसी टाइम्स ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, तभी प्रशासन हरकत में आया और उन्हें इंसाफ मिलने जा रहा है ।