सहरसा/ शहर के रमेश झा रोड स्थित देव रिजॉर्ट में गुरुवार को स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा आयोजित कोसी डांस फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार के सभी जिलों के अलावा अन्य प्रांत के परफॉर्मर ने अपनी डांस की प्रस्तुति दी। इससे पहले डांस फेस्टिवल का शुभारंभ नगर निगम के महापौर बैन प्रिया, डॉ सीमा झा, डॉ प्रीति मिश्रा, डॉ एचएस ठाकुर, डॉ हिना फारूकी, डॉ कोमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। जिसके बाद स्ट्रीट डांस एकेडमी के बच्चो ने स्वागत डांस प्रस्तुत किया।
डांस इंडिया डांस फेम प्रीतम अधिकारी निर्णायक की भूमिका में थे। उद्घाटन करते महापौर ने कहा कि नृत्य से जहा आप चुस्त दुरुस्त रहते हैं तो वही लोगो को आनंद आता है। उन्होंने आयोजन के लिए नवीन सिंह राजपूत एवम उनकी टीम को धन्यवाद दिया। देर शाम तक डांस का दौर जारी रहा।