Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कविता साहा बनी मधेपुरा नगर परिषद अध्यक्ष तो पुष्पलता बनी उपाध्यक्ष

अध्यक्ष पद के लिये जनता ने नए चेहरे पर जताया भरोसा 

- Sponsored -

मधेपुरा/ नगर पालिका आम निर्वाचन के पहले चरण में तीन नगर निकायों के लिये हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई। टीपी कॉलेज में बने मतगणना केन्द्र में सुबह 6 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। तीनों नगर निकाय मधेपुरा नगर परिषद, उदाकिशुनगंज नगर परिषद और आलमनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षद पदों की मतगणना एक साथ अलग-अलग टेबल पर शुरू कराई गई।

मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर कविता कुमारी साहा विजयी घोषित की गईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनीता भारती को 244 मतों से पराजित किया। विजयी उम्मीदवार कविता कुमारी साहा को 5069 वोट और विनीता भारती को 4825 वोट मिले। उधर, 26 वार्ड पार्षदों के लिये हुए चुनाव में जनता ने पंचायत चुनाव की तर्ज पर अधिकांश वार्डों में नए चेहरे पर छरोसा जताया। पुराने पार्षदों में से मात्र आठ पार्षद ही अपनी कुर्सी बचा पाए।

पार्षद पद के चुनाव में वार्ड 1 से भारती कुमारी ने रीता देवी को 311 मत, वार्ड 2 से विषणी देवी ने बेबी कुमारी को 283 मत, वार्ड 3 से शशि कुमार ने अभिलाषा कुमारी को 74 मत, वार्ड 4 से अनिता भारती ने अर्चना भारती को 116 मत से पराजित कर जीत हासिल की। इसी तरह वार्ड 5 से कुमारी रूबी ने मंजू देवी को 73 मत, वार्ड 6 से कल्याणी देवी ने राज कुमार यादव को 223 मत, वार्ड 7 से जयशंकर ने रतन देवी को 295 मत, वार्ड 8 से माला देवी ने शहनवाज को 30 मत से हरा कर जीत हासिल की। वार्ड 9 से मनीष कुमार मिंटू ने राकेश रंजन को 134 मत, वार्ड 10 से बीवी नुजहत परवीन ने चन्द्रकला देवी को 334 मत, वार्ड 11 से इसरार अहमद ने कमरूल जमा को 34 मत, वार्ड 12 से प्रमोद प्रभाकर ने सफीक आलम को 28 मत, वार्ड 13 से पूजा कुमारी ने राजकुमारी को 107 मत, वार्ड 14 से माया देवी ने रवीना को 131 मत से हराया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

वार्ड 15 से सुप्रिया रानी ने ममता कुमारी को 189 मत, वार्ड 16 से मंजू देवी ने नीतू देवी को 169 मत, वार्ड 17 से अजय कुमार ने अशोक सिंहा को 11 मत, वार्ड 18 ने रेणु देवी को डोली कुमारी को 101 मत, वार्ड 19 से कंचन देवी ने नीति राज को 16 मत, वार्ड 20 से कुमारी मेघा ने उषा कुमारी को 100 मतों से हरा कर विजय का सेहरा अपने सिर बांधा।

वार्ड 21 से कविता देवी ने पिंकी देवी को 353 मत, वार्ड 22 से गोनर ऋषिदेव ने अजय कुमार को 153 मत, वार्ड 23 से विमला देवी ने अनमोल साहा को 198 मत, वार्ड 24 से अशोक यदुवंशी ने मुस्ताक को 39 मत, वार्ड 25 से राम नारायण कनोडिया ने विशाल कुमार को 84 मत और वार्ड 26 से रीता देवी ने नूतन सिंह को 23 मतों से हरा कर विजयी हासिल की।

जीत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.