• Others
  • 151 कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

    सिमरीबख्तियारपुर, सहरसा/  प्रखंड के खजूरी पंचायत स्थित  सरस्वती मंदिर परिसर बलही में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सोमवार को 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा बलही यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर धेमरा नदी से जल भरकर चैनपुर गांव होते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    सिमरीबख्तियारपुर, सहरसा/  प्रखंड के खजूरी पंचायत स्थित  सरस्वती मंदिर परिसर बलही में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सोमवार को 151 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा बलही यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर धेमरा नदी से जल भरकर चैनपुर गांव होते हुए मंदिर पहुंची।

    इस दौरान तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व पूजनोत्सव व विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ समारोह हुआ। कलश यात्रा के बाद मंगलवार को प्रतिमा नगर भ्रमण के उपरांत बुधवार को बाबा बजरंगवली की प्रतिमा स्थापना होगा। इस कार्य को लेकर विद्वान पुरोहितों के द्वारा कलश पूजन में यजमान मास्टर ग्रिसेक और धर्मपत्नी मधुलीका कुमारी व पुरोहितों और पंडितों के वैदिक मंत्रों से आसपास का सारा इलाका गूंजायमान होगा। कलश सह शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बाबा के भक्तगण शामिल हुए। बाबा बजरंगबली की स्थायी मूर्ति की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    कलश यात्रा कार्यक्रम को सहज व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने को लेकर यज्ञ कमिटी के लोगों ने पूरे कलश यात्रा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कलश यात्रा में सक्रिय भक्त महेश प्रसाद, देवनरायण राय, आलोक सिन्हा, नीतू देवी, जयमाला देवी, उषा देवी, आशा देवी, त्रिवेणी मुखिया, बिंदेश्वरी साहनी, शंकर राय, जनार्दन मुखिया, विजय साहनी, सौरभ कुमार, बेचन साहनी बलराम चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।