बबलू कुमार/मधेपुरा/ कला संस्कृति एवं युवा विभाग एव जिला प्रसाशन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरे दिन इंन्डोर स्टेडियम मधेपुरा में जिला स्तरीय दक्ष विधालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इस प्रतियोगिता में जिले के 13 प्रखंड के लगभग 400 प्रतिभागी भाग लिए। खेल का शुभारंभ मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित और नारयिल फोड़ कर किये I
संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के अंदर की प्रतिभा उजागर होती है ।प्रतिभा ग्रामीण इलाके से में खोजने की जरूरत है ग्रामीण इलाके में प्रतिभा छिपी हुई है।खेल से हम स्वस्थ रहते हैं इसीलिए खिलाड़ियों को खेल, खेल की भावना से खेलनी चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने सांसद से मधेपुरा इंन्डोर स्टेडियम के आगे कबड्डी शेड का मांग किया जिसपर सांसद श्री यादव ने तुरंत ही हां कह दिया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव,निजी विधालय संध के अध्यक्ष किशोर कुमार,जद (यू) प्रदेश उपाध्यक्ष बी बी प्रभाकर, पूर्व जिलाअध्यक्ष डा बिजेंद्र प्रसाद यादव ,डा सत्यजीत यादव,पू्र्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा शशिकांत अलबेला, मुरलीगंज रामगुलाम गुप्ता, शंकरपुर मंगल पोधार,सिंघेश्वर विजय कुमार, गम्हरिया नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे।