मधेपुरा/ जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय सुखासन मधेपुरा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय (A-) विभिन्न जिलों का कबड्डी और हैंडबॉल प्रतियोगिता शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा, अररिया, दरभंगा, मधुबनी ,पूर्णिया,किशनगंज, समस्तीपुर,सीतामढ़ी एवं सुपौल के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस खेल कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया लिस दौरान समापन समारोह में प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सियाराम मंडल के हाथों चयनित प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।प्राचार्य श्री मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे और जवाहर नवोदय विद्यालय का मान को बढ़ाएंगे । मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अभय कुमार, शशिकांत सिंह,डॉक्टर हरेराम कुमार, निरंजन कुमार मिश्रा , हेमंत झा, कुमार प्रणव , जितेंद्र विष्ट, कौशल प्रजापति ,प्रदीप कर्मकार ,आशीष सिंह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम कामें मंच संचालन हेमनाथ झा एवं मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया एवं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक आशीष तिवारी एवं शारीरिक शिक्षिका उर्मिला गिल का चयन समिति के सदस्यों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सराहनीय योगदान रहा ।
इस दौरान खेल की सफलता एवं संचालन में पारदर्शिता पूर्वक एवं सफल बनाने के लिए अनुभवी रैफरी मधेपुरा कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार को अतिथि के रूप में बुलाया गया था। चयन समिति के सदस्य सचिव श्री कुमार ने बताया कि कबड्डी अंडर बालक वर्ग 14,17,19 में 36 प्रतिभागी का चयन किया गया बालिका अंडर 14,17,19 वर्ग में 36 खिलाड़ियों का चयन किया गया तो वहीं बालक वर्ग में अंडर 14,17,19 में 36 प्रतिभागी का चयन किया गया ।
जबकि हैंडबॉल में अंडर 14,17,19 बालिका वर्ग में 27 और बालक वर्ग में 27 प्रतिभागी का चयन किया गया ।इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में गुलशन कुमार, गौरी कुमार,रोशन कुमार कुमारी राखी राज,अंजू कुमारी, अभिलाषा कुमारी,रूपक कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाया।