• Investigation
  • आनंद मोहन की रिहाई से लौटेगा जंगलराज : स्वदेश कुमार

    मधेपुरा/बिहार में आनन्द मोहन समेत 27 दुर्दांत अपराधियों के राज्य सरकार द्वारा नियम बदल रिहाई पर बोलते हुए भाजपा मधेपुरा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार  ने कहा इससे बिहार में जंगलराज लौटेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बिहार वासियों को क्या संदेश देना चाहते हैं बिहार को किस ओर ले जाना


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/बिहार में आनन्द मोहन समेत 27 दुर्दांत अपराधियों के राज्य सरकार द्वारा नियम बदल रिहाई पर बोलते हुए भाजपा मधेपुरा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार  ने कहा इससे बिहार में जंगलराज लौटेगा।

    उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार बिहार वासियों को क्या संदेश देना चाहते हैं बिहार को किस ओर ले जाना चाहते है एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में अपराधियों माफियाओं के अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चल रहे हैं और अपराधियों को यमलोक पहुंचाया जा रहा है अपराधी खौफ में जी रहे है और जनता भयमुक्त है तो दूसरी तरफ बिहार में राजनीतिक लाभ उठाने और 2024 के लोकसभा में जीत हासिल करने के लिए पूर्व सांसद आनन्द मोहन की आर में 27 अपराधियों को छोड़ने के लिए बिहार में नियम बदले गये। सुशासन और और कानून का राजू का दम्भ भरने वाले नीतिश कुमार कुर्सी के लिए अपराधियों का राज लाना चाहते है सत्ता के लिए राजद की गोद में बैठ गये हैं और पदाधिकारियो सरकारी कर्मी की हत्या मामले में आजीवन सजा काट रहे अपराधियों को नियम बदलकर जेल से बाहर निकालकर सम्मानित कर रहे हैं ।

    कहा बिहार की जनता नितिश कुमार के दोहरे चरित्र को जान चुका है आज बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं, सरे आम हत्याये हो रही है, बैंक लूटे जा रहे है, अपराधी शासन के अवैध कारोबार में लिप्त है,  बलात्कार को घटनायें हो रही है, शिक्षा व्यवस्था चौपट है, स्वास्थ्य सेवा बदहाल है और नीतिश जी देश भर में घूम रहे है। कहा 2024 में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।