Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पत्रकार की मां का निधन, शोक जताया

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा। हिंदी दैनिक के स्थानीय पत्रकार रवि शर्मा की मां राजकुमारी देवी(85 साल) का निधन रविवार को हो गया। वह पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थीं। मुक्ति धाम सिंहेश्वर घाट पर देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र संजीव शर्मा ने मुखाग्नि दी। वह अपने पीछे दो पुत्र, पांच पुत्री और पोता नाती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

स्व. राजकुमारी देवी सिंहेश्वर के स्व. शंकर शर्मा की धर्म पत्नी थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अंतिम यात्रा में भाग लिया। इनके निधन पर वरीय पत्रकार अमिताभ, मनीष वत्स, रुपेश कुमार रूपक, पत्रकार राकेश रंजन, मुकेश कुमार, रवि कुमार संत, सुशांत, पूर्व प्रमुख राजेश झा, पूर्व जिप सदस्य दिनेश यादव, हरी प्रसाद टेकरीवाल, श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, अजय गुप्ता, अरुण खांडेलवाल, सोनू गुप्ता, मुखिया विजय सिंह, इंद्रदेव स्वर्णकार राजीव कुमार बबलू, विजय टेकरीवाल, बजरंग टेकरीवाल, अरुण प्राणसुखका, अरविंद प्राणसुखका, अमरु अग्रवाल, कुंदन कुमार, कन्हैया अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, राजू सिंह, अरुण कुमार, अभिषेक भगत, चेतन गुप्ता, घनश्याम शर्मा, लल्लू भगत, गणपत शर्मा, शशि शर्मा, राजीव शर्मा, सुदेश शर्मा, टिक्कू शर्मा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply