मधेपुरा/ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट बैठक से पूर्व काफी वह हंगामा हो रहा है ।मुख्य द्वार को विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा जाम कर दिया गया है जहां सीनेट के सदस्यों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है इस कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेपी रमन भी फंसे हुए ही हैं छात्रों का विरोध उन्हें झेलना पड़ रहा है।
दिन के 11:00 बजे से ही भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र राजद, छात्र जाप, एनएसयूआई आदि के छात्रों के द्वारा गेट को जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार भ्रष्टाचार के आरोपी ऑफिसर्स को बचा रही है और यहां छात्रों के हित का कोई काम नहीं हो रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आमोद आनंद ने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय में पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है वहां के जमीन को विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी और को एग्रीमेंट कर दिया है ।वहीं छात्र राजद के माधव कुमार ने कहा कि लगातार हम लोगों के आंदोलन के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन चेत नहीं रही है ।छात्रों का गला यहां घोंटा जा रहा है। हर तरह से छात्रों का शोषण यहां अब तक जारी है।
एनएसयूआई के निशांत यादव ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय सहित गर्ल्स हॉस्टल और अन्य मांगों को मजबूती से उठाया जिसे कुलपति आरकेपी रमन ने कहा कि 15 दिन के अंदर विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में पुस्तकालय की शुरुआत कर दी जाएगी।
समाचार प्रेषण तक सीनेट बैठक स्थल ऑडिटोरियम के बाहर एनएसयूआई और जाप के कार्यकर्ता जमे हुए थे जबकि मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग पत्र सौंप कर मुख्य द्वार खाली कर दिया गया है।