सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी में साढ़े चार लाख के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. इस बाबत पीड़ित पटोरी वार्ड दो निवासी हीरा सिंह के पुत्र पवन सिंह ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखा किमती सामान चुरा लिए. यह भी बताया कि पटोरी वार्ड संख्या दो में हीरा सिंह के घर का कमरा को बाहर से बंद कर बगल के कमरे का ताला तोड़ कर लगभग साढ़े चार लाख का जेवर सहित अन्य सामान चुरा लिया. घटना की जानकारी तब हुई जब उनके पिताजी को शौच लगी तो उठकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जब दरवाजा नही खुला तो हो हल्ला किया तो चाचा पहुंचे तो देखा दरवाजा बाहर से बंद था. इस दौरान घर से चोरों ने सोने का चैन एक भरी, मंगलसूत्र एक पीस, कंगन दो पीस, नकमुन्नी दो पीस, अंगूठी दो पीस, चकती एक पीस, हनुमान जी दो पीस, चांदी का पायल दो पीस, बलिया चार पीस और सिल्क का साड़ी तीन पीस सहित कई कीमती सामान ले गया. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है.