• Employment & Exam
  • घोषित हुआ jee एडवांस का परिणाम, ओमेगा के बच्चों ने फिर बनाया नया कीर्तिमान

    दरभंगा/ जेईई एडवांस 2023 का परिणाम घोषित होने के साथ हीं ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा के परिसर में उत्सव का माहौल दिखा। देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम रविवार सुबह घोषित कर दिया गया जिसमें दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    दरभंगा/ जेईई एडवांस 2023 का परिणाम घोषित होने के साथ हीं ओमेगा स्टडी सेंटर दरभंगा के परिसर में उत्सव का माहौल दिखा। देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम रविवार सुबह घोषित कर दिया गया जिसमें दरभंगा के मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने अपने मेहनत और संस्थान के उचित मार्गदर्शन में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर अपने सपनो को हकीकत कर दिखाया है।

    सम्पूर्ण उत्तर बिहार में पहली बार किसी एक कोचिंग संस्थान से दर्जनों बच्चों ने आईआईटी में नामांकन के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया है। बताते चलें कि संस्थान पूर्व के वर्षों में भी आईआईटी जेईई एवं नीट में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट हरेक वर्ष देने के लिए जानी जाती रही है और अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए संस्थान ने आईआईटी जेईई एडवांस 2023 के रिजल्ट में एकबार फिर वो करिश्मा कर दिखाया है जो सामान्यतः अविश्वसनीय प्रतीत होता है।

    संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र छात्राओं, शिक्षकों व् अभिभावकों के साथ सफल छात्र-छात्राओं की सूचि साझा करते हुए बताया कि संस्थान के बच्चों ने अपनी श्रेणी में अति विशिष्ट रैंक हासिल किया है जो इस प्रकार है  मानस अग्रवाल AIR – 305 (OBC), अमर कुमार AIR – 1420 (OBC), मुस्कान AIR – 2392 (EWS), नयन AIR – 2574 (EWS), रुपेश कुमार AIR – 2889 (SC), रितिक AIR – 3202 (EWS), चेतन कुमार AIR – 3592 (OBC), प्रियांशु AIR – 3863 (GEN), भास्कर AIR – 4505 (EWS), कौस्तुव आनंद AIR – 13538 (GEN) एवं अनन्य शिव AIR – 19765 (GEN) सहित 18 से अधिक बच्चों ने बेहतर रैंक हासिल कर आईआईटी के रिजल्ट में अपने संस्थान का पूरे राज्य में श्रेष्ठता सिद्ध किया है जो सम्पूर्ण मिथिला के लिए गौरव का क्षण है।

    संस्थान के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक रिजल्ट देकर यह सिद्ध किया है कि यदि यहां के बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाए तो राष्ट्रीय स्तर के सबसे कठिन परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि इस बड़ी सफलता के पीछे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे का अथक मेहनत एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान है।

    संस्थान के अनुभवी शिक्षकों में विशेष रुप से रुपेश सर, आशीष ओझा सर, रौशन सर, डी० के० एस० सर, एन० के० एस० सर, सिद्धिविनायक सर, रोहित सर, विनोद सर, डी० के० सर सहित सभी शिक्षकों के साथ-साथ मैनेजमेंट टीम के प्रवीण कुमार (ब्रान्च हेड), रौशन कुमार, आलोक कुमार, प्रभाकर कुमार, कमल, पूजा, अनुराग कुमार नूतन, तनुजा और अतुल सहित पुरे टीम का विशेष योगदान रहा है ।

    संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया कि आईआईटी में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है परंतु संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब संभव हो पता है। पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में मिशाल पेश किया हैं साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया। साथ हीं  चौबे ने कहा कि संस्थान के लगातार बेहतर रिजल्ट का हीं परिणाम है की शहर से लेकर सुदूर गाँव के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्थान से जुड़ रहे हैं।

    उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को आस्वस्त करते हुए कहा कि संस्थान को भी अपने जिम्मेदारी का पूर्ण एहसास है। 

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।