मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के निवासी राजेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार की सड़क दुर्घटना में एक पैर टूट गया. बताया गया कि कॉलेज चौक के समीप जेडीयू की प्रचार गाड़ी अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी .
इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी रवि पासवान ने बताया कि युवक को थाना की गाड़ी से सदर अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी प्राथमिक उपचार की गई वही सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसके दाहिने पैर की हड्डी टूटी रहने के कारण एवं सदर अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण उसे हड्डी विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया और जेडीयू के प्रचार गाड़ी को जप्त कर थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है .