मधेपुरा/ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समर्पण व उत्कृष्ट कार्य के लिए मुरलीगंज प्रखंड के नवाचारी शिक्षक जटाशंकर कुमार व पूजा कुमारी को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. बिहार विधान परिषद के सभागार में आयोजित टीएफएन कार्यक्रम में दोनों शिक्षकों को इस सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान नवाचारी शिक्षा, प्रभावशाली व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य के साथ ही शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों के लिए दिया गया है. सम्मान कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व कुलपति डॉ केसी सिन्हा, पटना विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वाणी भूषण, गुरु रहमान, पूर्व रक्षित पदाधिकारी आभा रानी, पटना की महापौर सीता साहू व सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
पूजा ने आधुनिक शिक्षा पद्धति से बच्चों को किया जोड़ने का प्रयास : पूजा अशोक कुमार भगत की पुत्री है, जो मधेपुरा प्रखंड अंतर्गत सुखासन चकला की रहने वाली है. वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड उपनिवेश मुरलीगंज में कार्यरत है. पूजा ने नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति विद्यालय में बच्चों की रुचि को बढ़ाया और उन्हें आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का प्रयास किया. पूजा इससे पूर्व राज्यस्तरीय हस्तशिल्प, समूह गायन, बॉलीवॉल व एनएसएस, एनवाइके आदि से जुड़ी रही है।
वहीं जटाशंकर सुपौल जिलांतर्गत सुपौल प्रखंड के अमहा पंचायत वार्ड नंबर नौ निवासी सुरेश पांडेय के पुत्र हैं. वर्तमान में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचगछिया में कार्यरत हैं. मधेपुरा के शिक्षकों को मिले सम्मान से लोगों में हर्ष व्याप्त है।