मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी की अध्यक्षता और थाना के जमेदार मुरलीधर पासवान की देखरेख में आयोजित की गई । जनता दरबार में 10 फरियादी ने जमीन से संबंधित मामले को लेकर पहुंचे।

विज्ञापन
राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने सभी फरियादियों के कागजात का बारीकी से अवलोकन कर 5 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया । जबकि 2 मामले में राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने अमीन द्वारा मापी कर सीमांकन करने का निर्देश दिया। जबकि 3 मामले में अगले जनता दरबार में दोनो पक्ष के फरियादी को सभी कागजात लेकर पहुंचने लिए राजस्व कर्मचारी को सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया ।
मौके पर राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी, जमेदार मुरलीधर पासवान, राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु प्रसाद , अंचल कर्मी अभिनाश झा, पीएलवी कृष्ण कुमार, पीएलबी जोगिंदर कुमार समेत दर्जनों फरियादी मौके पर मौजूद थे।