नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
चौसा,मधेपुरा:जनसुराज पार्टी के जिला संयोजक मोहम्मद कैसर अली ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देकर महागठबंधन के आलमनगर विधानसभा उम्मीदवार नवीन निषाद एवं वीआईपी जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव सहनी के समक्ष दामन थाम लिया।
कैसर अली ने जनसुराज पार्टी को झूठों की पार्टी बताया। उन्होंने बताया कि आलमनगर विधानसभा में पार्टी को सीचने का काम हमने किया लेकिन पार्टी ने एक दागदार आदमी को उम्मीदवार बनाया जो हम कभी कबूल नहीं कर सकते हैं।
मौके पर पूर्व समिति सदस्य दिनेश शर्मा एवं महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।