मोहन कुमार/मधेपुरा/ शहर में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं ।कोई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है तो कोई स्कूल ।जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
शुक्रवार को दोपहर में रेलवे ढाला के पास मधेपुरा पतरघट मार्गों पर काफी भीड़ रही। सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तकर फंसे रहे जिसके कारण लोग और स्कूली बच्चे भी घंटो परेशान दिखे।
मालूम हो कि यहां हर 20 मिनट पर जाम लग जाता है जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को मसक्कत करनी पड़ती है ।यही स्थिति कभी कभी जिला मुख्यालय के सुभाष चौक, कर्पूरी चौक, बस स्टैंड, कॉलेज चौक का भी रहता है।
सीओ योगेंद्र दास कहते हैं कि नगर पालिका व पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाता है ।शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।
मालूम हो कि नगर पालिका क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं इस वजह से लोग जहां जी में आया, वाहन खड़ी कर देते हैं ।जिला मुख्यालय के आस पास के ग्रामीण इलाको से निजी कार्य के लिए आए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी कर खरीदारी करने लगते हैं ।यही नहीं कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक की सड़कों पर अतिक्रमण नजर आता है।