जलांचल एफपीओ का छठां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित
खेत, खेती व किसानो के उन्नति के रचनात्मक कार्य और मजबूत करने का लिया गया संकल्प।
कोसी टाइम्स@ मुरलीगंज, मधेपुरा
बिना किसी सरकरी मदद के लगभग 500 किसान एकजुट होकर जलांचल फार्मर्स प्रड्यूसर कम्पनी लि0 FPO बनाकर, आपसी सहयोग से खाद बीज की दुकान स्थापित किए है, स्थापना के 5 वर्ष पूरे होने इन किसानो ने छठां स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया।
मुरलीगंज प्रखण्ड के रजनी प्रसादी चौक स्थित प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए इफको के क्षेत्रीय प्रंवधक सत्य रूपम सत्या ने कहा कि इसी तरह देश के कुछ किसान मिलकर सहकारिता की भावना से इफको की स्थापना किए थे, आज दुनिया की सबसे बड़ी को-ऑपरेटिव बन गयी है। जब अच्छे ढंग से को ऑपरेटिव चलाया जाता तो वह सफल होता है आपलोग इसी मजबूत भावना से इसे आगे बढ़ाइए।उन्होंने, खाद के अत्यधिक प्रयोग से मिट्टी के बंजर होने के भविष्य की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि खेतों की मिट्टी जांच, माइक्रो न्यूट्रेट प्रोफ़ाइल अवश्य कराएं और बगल वाले या पिछले वर्ष की तुलना के बजाय, मिट्टी की जरूरत के हिसाब से खाद दें। वे संतुलित व मिश्रित जैविक खेती की तरफ बढ़ने पर विस्तार से बात की। किसानों से सवाल जबाब भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोलते हुए मखाना का ऑटोमेटिक मशीन बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शाहिद परवेज ने कहा कि जलांचल एफपीओ एक ऐतिहासिक कार्य कर रही है समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, और कृषि उपज खासकर मक्के के प्रोसेसिंग व प्रोडक्ट बनाने की तरफ बढ़ना चाहिए।

विज्ञापन
कोशी नव निर्माण मंच के परिषदीय अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि कृषि हमारी अर्थ व्यवस्था की आधार है, पर किसानों की हालात दयनीय है, समय से खाद नही मिलने से किसान परेशान है।खाद का संकट खाद्यान के संकट की तरफ ले जाएगा यह किसानों को कर्ज में डुबो देगा। उन्होंने सवालिए लहजे में कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने किसानों आंदोलन के दबाव में जब से किसानों से माफी मांगी है ।तभी से खाद का संकट गहराता गया है। कहीं वे किसानों से बदला तो नही ले रहे है? उन्होंने MSP की मांग और सभी अनाजों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग को दुहराया।
कार्यक्रम की शुरुआत एफपीओ के सीईओ सरफराज ने आधार पत्र रखते हुए अयोजन के महत्व को बताया और आगे बढ़ने के लिए पांच संकल्प किसानों से कराए। डगरुआ के कृषि समन्वयक रौशन कुमार ने किसानों को प्रगतिशील खेती करने, जैविक व हरि खाद बनाने, के तरीके बताए।
कोशी नव निर्माण मंच के सुपौल के अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस एफपीओ से सीखकर सुपौल में भी ऐसे प्रयोग शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में राजेश, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेन्द्र यादव, जय कृष्ण, प्रगति भट्ट, सुशांत, संजीव, दिलीप झा, अरुण यादव, राजकुमार दास, अवधलाल, दिलीप,ग्लोबल वार्मिंग के किसानों पर असर के शोधार्थी आरिफ, संजय पाल, अनिल मेहता, पुष्पा, नीतू, जितेन्द्र मनीष मेहता विवेक शिशुपाल अजय इत्यादि ने बातें रखी, कोशी नव निर्माण मंच के संस्थापक महेन्द्र यादव ने कम्पनी के स्थापना से अब तक के प्रयासों व चुनौतियों को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, निदेशक मंडल के चेयरमैन प्रभात कुमार भारती ने किया, वहीं निदेशक मंडल सदस्य व प्रमोटर, रमन, रणवीर कुमार, इशरत परवीन, त्रिलोक दास, बिजेंद्र ऋषिदेव, पीरबत पासवान इत्यादि ने बातें रखी, कार्यक्रम का सफल संचालन राजू खान व शिवनन्दन मुखिया ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सतीश सुमन ने किया। वहीं बिजेन्द्र यादव, गणेश, पारमाउंट स्कूल के बच्चे, दूनी दत्त व श्यामसुंदर बाबू ने अपने अपने गीतों से किसानो को जागरूक किया।
Comments are closed.