बबलू कुमार@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
मधेपुरा:जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ माता संकल्प यात्रा पर गुरूवार को मधेपुरा पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में गौ माता के प्रति अगाध भक्ति है और लोग चाहते हैं गौ हत्या देश में बंद होनी चाहिए। गौ माता की रक्षा की जानी चाहिए। इस बारे में सरकार को शीघ्रता से निर्णय लेना चाहिए।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा बिहार विधान सभा चुनाव में वे सभी 243 सीटों पर गौ माता संकल्प लेने वाले उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा बिहार विधान सभा के सभी सीटों पर गौ भक्त चुनाव मैदान में उतरेंगे । उन्होंने कहा सभी सनातनी हिंदुओं से गौ माता को राष्ट्र माता की दर्जा देने के उद्देश्य से मतदान करने की अपील करेंगे। उन्होंने मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा गौ माता की रक्षा ही हमारा उद्देश्य है इसलिए गौ भक्त उम्मीदवार बिहार के सभी सीट पर चुनाव में भाग लेंगे।