मधेपुरा/ जाने-माने साहित्यकार और इप्टा, मधेपुरा के संरक्षक दशरथ प्रसाद सिंह ” “कुलिश” की स्मृति में गुरुवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आरकेपी रमन दीप जलाकर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल भी शामिल हुए ।
अपने उद्घाटन संबोधन में कुलपति ने इप्टा के सांस्कृतिक यात्रा पर विस्तार से चर्चा करते हुए आयोजन के लिए स्थानीय इकाई को साधुवाद दिया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने इप्टा को समाज में फैले सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कुरीतियों को अपने गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से दूर करने वाला संगठन बताया।
अतिथियों के संक्षिप्त संबोधन के बाद इप्टा मधेपुरा द्वारा देश की राजनीति हालात पर लिखी गई भारतेंदु हरिश्चंद्र का नाटक “अंधेर नगरी चौपट राजा” पर आधारित , बिहारी इप्टा द्वारा लिखित नाटक “डार्क सिटी स्टुपिड किंग” का मंचन किया गया। यह नाटक इप्टा मधेपुरा द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के माध्यम से तैयार किया गया था। कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा बिहार के लोक नृत्य जाट जटिन और झिझिया का भी प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से इप्टा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. सचिंद्र, मुख्य संरक्षक प्रो. सचिदानंद यादव, संरक्षक डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी, सीपीआई राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, डॉ चंद्रशेखर, पूर्व मुखिया बालकृष्ण यादव, इप्टा के उपाध्यक्ष इस्तियाक आलम, सिंहेश्वर उप – प्रमुख मुकेश कुमार, राजद नेत्री विनीता भारती सहित कई गणमान्य मौजूद थे।