मधेपुरा/ ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में सामाजिक न्याय पक्षधर संगठनों के द्वारा एक प्रेस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें आगामी एक दिवसीय सामाजिक न्याय पद यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई ।
मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता जन अधिकार छात्र परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह साझा सामाजिक न्याय पक्षधर संगठनों के साझा पहल के कार्यक्रम संयोजन गौतम आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सामाजिक न्याय के विचारों पर हो रहे हमले के खिलाफ आज सभी लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर लंबी लड़ाई लड़ने की जरुरत है! जिसके लिए हमलोग मधेपुरा से आगामी 13 अप्रैल को एक दिवसीय सामाजिक न्याय पद यात्रा के रूप में बी •पी •मंडल स्मृति स्थल से उनके स्मृति दिवस के दिन करने जा रहे है जिसमें आप सभी छात्रों से आग्रह है की हजारों – हजारों की संख्या में पहुंचकर इस लड़ाई को मजबूत करें।
छात्र एन •एस •यू •आई • के जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि लागातार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है जो अत्यंत दुखद है! केंद्र सरकार द्वारा जातिवार जनगणना कराना चाहिए जिससे जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए! आबादी के अनुपात में ओ •बी •सी •रिजेर्वेशन बढ़ाने की जरुरत है।
भीम आर्मी के मुन्ना पासवान ने कहा कि हमलोगों ने ठाना है मंडल कमीशन की तमाम सिफारिश को लागू करवाना है! एस •सी •एस •टी •आरक्षण लागू करने में हो रही गड़बड़ी पर रोक लगाने की जरुरत है। कृमिलयर ख़त्म करने के खिलाफ निजी संस्थानों में आरक्षण लागू करने के लिए यह लड़ाई है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई • मुरारी ने कहा आज के दौर में सामाजिक न्याय पद यात्रा समूचे देश में जरुरत है क्योंकि जिस विकट दौर में देश है उस दौर में ज़ब तक आम आवाम सड़क पर नहीं उतरेंगे तब तक सरकार अपनी तानाशाही चलाता रहेगा ।इसलिए आप सभी सामाजिक न्याय प्रिय लोग अधिक से अधिक संख्या में कल 13 अप्रैल को पद यात्रा में शामिल होकर इस पद यात्रा ऐतिहासिक पद यात्रा बनाए और लड़ाई को मजबूत करें।
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि ज़ब तक हमलोगों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हम सभी छात्र संगठनों के छात्र अब एक मंच पर आकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। इसकी शुरुआत मधेपुरा से हो रही है आप सभी जरूर इस पद यात्रा में शामिल होइए।