• Desh Duniya
  • बंगाली बाजार ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर अधिकारियों का निरीक्षण।

    विकास कुमार/सहरसा तीन दशकों बाद सहरसा के लोगों के लिए महाजाम से राहत मिलने का आसार बनते दिख रहा है। वर्षों पूर्व से प्रस्तावित बंगाली बाजार ढाला पर आर ओ बी निर्माण का काम जल्द शुरू होने की संभावना एक बार फिर जागी है। सहरसा के लोगों के लिए जाम की समस्या तीन दशकों से


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    विकास कुमार/सहरसा तीन दशकों बाद सहरसा के लोगों के लिए महाजाम से राहत मिलने का आसार बनते दिख रहा है। वर्षों पूर्व से प्रस्तावित बंगाली बाजार ढाला पर आर ओ बी निर्माण का काम जल्द शुरू होने की संभावना एक बार फिर जागी है। सहरसा के लोगों के लिए जाम की समस्या तीन दशकों से ज्यादा समय से अभिशाप साबित हो रहा है। कई बार शिलान्यास के बाद भी यहां ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि सभी अर्चन दूर होने के बाद टेंडर की सारी प्रक्रिया पन्द्रह से बीस दिनों में पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद अगले महीने से आर ओ बी निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन भी अब सजग दिख रहा है और सरकारी जमीन पर जो अतिक्रमणकारी कच्चा पक्का निर्माण किए है उनको नोटिस भी दिया गया है। इसके बाबजूद सड़क की जमीन खाली नहीं किये जाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।

    इसे लेकर सहरसा डीएम दीपेश कुमार और एस पी हिमांशु बुधवार की रात सड़क पर उतरे और अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट के द्वारा आज दिन में और खुद एक बार साम में आकर सभी अतिक्रमणकारी दुकानदार को खाली करने का आदेश देंगे ताकि पन्द्रह बीस दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरा होने के बाद अगले महीने से आरओबी निर्माण का काम शुरू हो सके। इस निरीक्षण के दौरान सहरसा नगर निगम के आयुक्त प्रभात कुमार झा भी साथ रहे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।