Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बैठक में स्वास्थ्य से संबंधित दी गई जानकारी

- Sponsored -

कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के सीएचसी परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को दिन के करीब ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक नई एएनएम का बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पदस्थापित बीएचएम कुमार धनंजय, बीएनएमई अमित कुमार, बीएमसी आशुतोष कुमार बैठक में उपस्थित हुए।

विज्ञापन

विज्ञापन

बीएचएम ने एएनएम को संबोधित करते हुए कहा आप की पहचान आप का यूनिफॉर्म है। ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहेंगे। सेंटर पर पहुंच कर जिओ टैग फोटो ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेंगे।अपने अपने सेंटर पर पहुंच कर नियमित टीकारण,ओपीडी,स्क्रीनिंग,एमआरआई करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रत्येक दिन पोर्टल का एनालिसिस करना, अपने अपने क्षेत्र में लोगों को सरकार की जो भी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देना आयुष्मान कार्ड बनवाना, गैर संचारी रोग की जानकारी विस्तार पूर्वक देना सुनिश्चित करेंगे। किसी को कार्य के प्रति उदासीनता देखे जाने पर 24 घंटे अंदर लिखित जवाब देना सुनिश्चित करेंगे। ई औषधि पोर्टल, भव्या पोर्टल, ई संजीवनी, अनमोल ऐप्स समेत सभी पोर्टल को देखना सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर नव पदस्थापित बीएचएम कुमार धनंजय, बीएनएमई अमित कुमार, बीएमसी आशुतोष कुमार, सेमसंग कुमार प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेखा कुमारी, लवली कुमारी, रूबी कुमारी कुमारी मनीषा,रंजना कुमारी समेत अन्य ए एन एम मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply