स्वतंत्रता दिवस : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं से लगवाए ठुमके, स्वतंत्रता दिवस को लिख दिया गणतंत्र दिवस
मधेपुरा। खबर उदाकिशुनगंज नगर परिषद से जुड़ी हुई है। एक तरफ पूरा देश मंगलवार को जहाँ आजादी का जश्न मना रहा था वहीं उदाकिशुनगंज में इस राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओसे ठुमके लगवाए जा रहे थे। इतना ही नहीं उदाकिशनगंज नगर परिषद के अधिकारी मानो नशे में हो स्वतंत्रता दिवस के लिए छपवाये गए आमंत्रण कार्ड पर गणतंत्र दिवस लिखवा दिया। आमंत्रण कार्ड पर हुई इस भारी चूक को लेकर मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर उदाकशुनगंज नगर परिषद की भारी किडकिड़ी हो रही है।
हालांकि नप अधिकारियों यह कह रहे हैं कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम था। मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के साथ देश भर के लोग आजादी का जश्न मना रहे थे। दिन भर जश्न का माहौल बना रहा। जगह जगह झंडोत्तोलन, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। हर कार्यक्रम में देशभक्ति छाई रही लेकिन उदाकिशुनगंज नगर परिषद का का सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंदाज ही कुछ अलग था ।अधिकारी बैठे रहे और एक से एक अश्लील गानों पर बार बाला ठुमका लगाती रही। जिनको अच्छा लगा वह बैठ कर देखते जिन्हें गलत लगा उठ कर चले गए।
आमंत्रण कार्ड को लेकर हुई खूब फजीहत :
इस बीच स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रण कार्ड छपवाने को लेकर भी नगर परिषद की खूब फजीहत हो रही है। कार्ड पर स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस छपने को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कार्ड पर आंकाक्षी के रूप में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार का नाम अंकित है जबकि उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी का नाम स्वागाताकांक्षी में है। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि एक जिम्मेदार विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और ओहदे पद के जनप्रतिनिधि के आमंत्रण पत्र में इस प्रकार की त्रुटि सही नहीं है।