मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ राज्य संघ के आह्वान पर लगातार तीसरे दिन सभी आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर हड़ताल पर डटे रहे। अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन सीएचसी परिसर में सभी आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर धरना पर बैठे रहे और सरकार से अपनी मांग को पूरी करने पर जोड़ देते रहे।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुमारी एवं सचिव केंदुला देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर सीएचसी से आरआई टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर टीका उठाव को वितरण कक्ष के बाहर जाम कर रोके रखा। जिससे प्रखंड क्षेत्रों में होने वाले टीकाकरण पूरी तरह बाधित रहा । धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार उन लोगों को मानदेय देने के साथ राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि सरकार आशा फैसिलिटेटर को 20 दिन के बदले 30 दिन विजिट करने और प्रति विजिट 300 के बदले 500 रूपये देने सहित नौ सूत्री मांग को तत्काल पूरा करें।
मौके पर सचिन ने कहा कि प्रोत्साहन राशि के बदले मासिक मानदेय देने तक हड़ताल जारी रहेगा और सरकार जल्द मांग नहीं पूरी करती है तो वे लोग सीएचसी में चल रहे स्वास्थ्य सेवा पूर्ण रूप से बाधित कर देगी। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आशा कार्यकर्ता एक भी बात नहीं मानी और आरआई टीकाकरण वैक्सीन वितरण कक्ष के बाहर डटे रहे।
मौके पर आशा संघ अध्यक्ष संगीता कुमारी ,सचिव केंदुला देवी, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, आशा कार्यकर्ता आरती कुमारी, रीणा देवी, उषा देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, प्रियंका कुमारी, कुमारी मीरा, चंद्रकला कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी किरण, पूनम देवी, नीलम देवी, अनोखा देवी, मंजू देवी, मुन्नी देवी, त्रिशूल देवी, खुशबून निशां, शबनम परवीन, संजू देवी, मधुमाला कुमारी, कंचन कुमारी ,पूजा कुमारी , फैसिलिटेटर कुमारी वंदना, नीलम कुमारी, मंजू कुमारी, उषा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।