• Others
  • बापू सभागार ज्ञान भवन में संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम का उद्धघाटन

    मो०मुजाहिद आलम@पटना बिहार के राजधानी पटना स्थित बापू सभागार के ज्ञान भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पान चौपाल समाज के तत्वाधान में संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम की


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो०मुजाहिद आलम@पटना

    बिहार के राजधानी पटना स्थित बापू सभागार के ज्ञान भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पान चौपाल समाज के तत्वाधान में संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। संत कबीर महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहेश्वर विधान सभा के विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन मुकेश तांती ने किया ।

    कार्यक्रम में भाग लिए बिहार सरकार के मंत्री राजस्व एव भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, मुख्य सचेतक अख्तरूल इमाम शाही, लोक अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव,उद्योग मंत्री समीर महा सेठ, महंत सुखदेव दास,राम चरित्र दास समेत हजारों की संख्या में पान चौपाल समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवा बुजुर्गो ने भाग लिया।

    उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकम में मौजूद पान चौपाल समाज के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आप सभी एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो आप के साथ चार कदम आगे बढ़ाएंगे। हमारे पूर्वज संत कबीर दास , पेरियार और डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो बताया है उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम सबको चलने की जरूरत है।आज देश के सविधान खतरे में है। हम सबको एक जुट होकर आने वाले चुनाव में नफरत की राजनीति कर देश को बाटने वाले भाई को भाई से लड़ाने वाले को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। आप के अधिकार और हिस्सेदारी में आप के साथ खड़े है। कार्यक्रम का संयोजक सूरज कुमार दास ने किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम था।

    मौके पर विधायक चंद्रहास चौपाल, मुकेश कुमार तांती, बबलू कुमार दास, मंहत विवेक दास,सूरज कुमार दास, पूर्व विधायक प्रत्यासी उपेंद्र कुमार शर्मा,राम बाबू चौपाल, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि अमीर मंडल, राजद नेता दीपक दिनकर, अजय शर्मा, उप मुखिया नवनीत कुमार समेत पान चौपाल समाज के हजारों महिला, पुरुष, युवा बुजुर्गो ने कार्यक्रम में मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together