Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

501 कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

- Sponsored -

सोनवर्षा राज,सहरसा/ गायत्री महायज्ञ को लेकर शाहपुर गाँव में सुबह से ही काफी चहल पहल देखी गई । शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में गायत्री शक्तिपीठ सहरसा के तत्वाधान में नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ शाहपुर गांव में आयोजित गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रबार को 501 कन्याओ द्वारा कलश यात्रा निकल प्रारम्भ किया गया। काफी संख्या में भक्तों की लंबी कतार रही । इस दौरान भव्य कलश यात्रा के दौरान पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने सिर पर जलकलश लेकर विभिन्न भागों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा । इस दौरान गायत्री मंत्र एवं भक्ति गीतों और मां गायत्री के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में बदल गया। कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

यज्ञ समिति अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिवसीय महायज्ञ का आगामी 11 दिसंबर को पूर्णाहुति यज्ञ के साथ संपन्न होगा। कलश यात्रा व यज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी अरुण कुमार, विधायक रत्नेश सादा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह,कुमार मोलेश सिंह, शशिकांत यादव, मुरारी प्रसाद सिंह, विजय गुप्ता, संतोष यादव, भावेश स्वर्णकार, नवल गुप्ता, जयराम गुप्ता, खोखा पोद्दार, संजीव कुमार रूपी समेत समस्त ग्रामीण जुटे थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.