• Education
  • चौसा में पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का शुभारंभ,जिला संभाग प्रभारी ने लिया जायजा

    मधेपुरा/जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा वर्ग एक के नामित शिक्षक का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक प्रशिक्षण का सर्व शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी मनोज कुमार व संभाग प्रभारी अखिलेश झा ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा वर्ग एक के नामित शिक्षक का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय स्कूल रेडिनेस मॉड्यूल चहक प्रशिक्षण का सर्व शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी मनोज कुमार व संभाग प्रभारी अखिलेश झा ने आज शुक्रवार को विधि व्यवस्था का जायजा लिया।

    जिला संभाग प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण वर्ग एक के बच्चों को विद्यालय में एक खुशनुमा वातावरण मिले। इसके लिए शिक्षकों रोचक गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने विद्यालय 60 दिवसीय चहक मॉड्यूल के 140 गतिविधि बच्चों के साथ करेंगे। जिससे बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का विकास होगा।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत चलाए जा रहे इस चहक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। प्रशिक्षु शिक्षकों को बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने, गाने, हंसने, खेलने वाली पढ़ाई करने में तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चे विद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई में रुचि लें और विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे, इसलिए इस कार्यक्रम को चहक नाम दिया गया है।इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण, भोजनालय का भी जायजा लिया।वे यहां की व्यवस्था देखकर काफी संतुष्ट हुए।

    इस मौके पर जिला प्रशिक्षक भालचंद्र मंडल,संभाग प्रभारी अखिलेश झा,पूर्व प्रखंड साधन सेवी दयाशंकर शर्मा, राजीव अग्रवाल मेंटर आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक जवाहर चौधरी,रमन कुमार सिंह, सुबोध कुमार पासवान, हिटलर कुमार आदि उपस्थित थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।