वर्ष 2024 में मधेपुरा पुलिस ने 22 दुर्दांत इनामी अपराधियों को भेजा जेल तो जुर्माना में वसूला पैतीस लाख तिहत्तर हज़ार
प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ वर्ष 2024 में मधेपुरा पुलिस ने रिकार्ड कायम किया है. पुलिस ने कुल 22 दुर्दांत इनामी अपराधियों को जेल भेजा है जिसमे 3 लाख का इनामी अपराधी प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया जबकि एक लाख का इनामी अपराधी सोनू यादव उर्फ़ बिजली यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अतिरिक्त 20 अन्य इनामी अपराधी जेल भेजे गये. जबकि पुलिस ने पुरे वर्ष में कुल 7687 गिरफ्तारी किया है.
आज जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय मनोज मोहन ने बताया कि वर्ष 2024 में मधेपुरा पुलिस ने बेहतर उपलब्धी हासिल किया है. पुलिस ने कुल 7687 गिरफ्तारी किया है जिसमे 22 दुर्दांत इनामी अपराधी शामिल है. उन्होंने बताया कि 3 लाख का इनामी अपराधी प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया जबकि एक लाख का इनामी अपराधी सोनू यादव उर्फ़ बिजली यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुल 252 हथियार और 429 कारतूस बरामद किया है. 9608 लीटर देशी शराब और 69 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.पुलिस ने 1730 लीटर कफ सीरप बरामद किया है जबकि 92.54 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.पुलिस ने 283.91 ग्राम स्मैक और 100.35 ग्राम हिरोइन बरामद किया है.
मुख्यालय डीएसपी श्री मोहन ने बताया कि पुलिस ने वाहन वाहन चेकिंग के क्रम में 3573000 की राशी जुर्माना के रूप में वसूला है जबकि 22794 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है.उन्होंने बताया कि द.प्र.स.- 116(3)/बी.एन.एस.-135 (3)के तहत 17781 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है.
श्री मोहन ने कहा जिले को अपराधमुक्त करने में लगातार मधेपुरा पुलिस काम कर रही है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बेधड़क जिन्दगी जिए किसी भी तरह की कोई गुप्त जानकारी हो तो पुलिस से साझा करे मधेपुरा पुलिस उसपर काम करेगी. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अपने करियर पर ध्यान दे और बेहतर कल के लिए काम करे. अपराध ,नशा या किसी भी तरह का गलत काम करने से लोगों की जिन्दगी बर्बाद होती है इसलिए अपराध ,नशा आदि को ना कहे और जिन्दगी को चुनकर बेहतर कल के लिए काम करें. उन्होंने कहा मधेपुरा पुलिस लोगों के चेहरे पर मुस्कान के लिए सदैव काम करती रहेगी.