मधेपुरा/सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 4 पतरहा निवासी श्यामकिशोर यादव और नौलखिया निवासी पवन यादव के बीच हल्की सी बात को लेकर मारपीट हो गई।इस दौरान बीच बचाव करने आए शैलेंद्र यादव को पीटने का आरोप नौलाखिया निवासी पवन यादव पर लगा है।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार श्यामकिशोर यादव रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। गुरुवार को शहर से सवारी लेकर सिंहेश्वर जा रहा था इसी दौरान पतराहा बस्ती के पास उल्टे दिशा से बाइक सवार नोलोखिया निवासी पवन यादव आ रहा था ।इस दौरान बाइक में रिक्शा में हल्का ठोकर लग गया ।बस इतनी बात को लेकर बाइक सवार पवन यादव ने रिक्शा चालक श्यामकिशोर यादव के साथ मारपीट करने लगा तो अपने दरवाजे पर मौजूद शैलेंद्र यादव ने दौड़कर बीच बचाव के लिए घटना स्थल पर पहुंचा और मामला शांत करा दिया और दोनो को अपने अपने घर भी भेज दिया।
बाद में गुरुवार को ही देर रात लगभग 11 बजे नोलखैया निवासी पवन यादव अपने परिजन शिवू यादव, बिट्टू यादव,संटू कुमार आदि तीन चार की संख्या में अज्ञात लोग को साथ लेकर शैलेंद्र यादव पिता छोटेलाल यादव घर पथराहा पहुचकर उसके साथ लाठी डंडा रोड आदि से मारपीट करने लगा और सर फोड़ दिया ।सर फट जाने के बाद भी जब मन नही भरा तो पेट में एक बार चाकू भी गोद दिया। गंभीर चोट लगने से वह अधमरा हो गया बाद में आरोपित वहां से भाग गए ।बाद में स्वजन उसे लेकर सदर अस्पताल में जा कर भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि शैलेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर उचित कानून कवाई की मांग की है।
Comments are closed.