मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शनिवार को ईद उल फितर का नमाज अदा किया गया और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई।
अकीदतमंदों ने अहले सुबह छह बजे से ही हर्षोल्लास के साथ काफी तादाद में मस्जिदों व ईदगाह में पहुंचकर ईद की विशेष नमाज अदा की। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के बडे-बुजुर्ग और बच्चे सभी नए- नए कपड़े पहनकर और इत्र लगाकर तैयार हो रहे थे।काफी संख्या में लोग मस्जिदों व ईदगाह में पहुंच रहे थे। जहां इमाम के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराने से पहले तकरीर के माध्यम से लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने और आपसी भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया गया। इसके बाद लोगों ने सेवइयां, मिठाई खाकर और एक दूसरे को खिलाकर ईद की ढेर सारी बधाई दी।
ईद पर्व के दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद सिहपुर समेत रामनगर बाजार, पोखरिया टोला , टिकुलिया, बिशनपुर बाजार, भतनी बाजार, परमानंदपुर, पुरैनी, बेलारी, इसराइन कला, रहटा अन्य स्थानों पर मस्जिदों व ईदगाह में अकीदतमंदो ने ईद की विशेष नमाज अदा की। ईद के मौके पर कुमारखंड, श्रीनगर, बेलारी और भतनी थाना क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन चौकस नजर आ रहे थे ।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष कुमारखंड श्रीकांत शर्मा, श्रीनगर थानाध्यक्ष धनेश्वरमंडल मंडल, बेलारी ओपी प्रभारी दीपकचंद्र दास और भतनी ओपी प्रभारी अरविंद कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र पुलिस बल के जवान, दफादार और सभी चौकीदार पुरी तरह से मुस्तैद थे।