Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सरकारी नौकरी चाहिए तो महागठबंधन को करें वोट- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 

- Sponsored -

मुजाहिद आलम@कुमारखंड, मधेपुरा संवाददाता

कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित महर्षि मेही प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे सिंहेश्वर विधनसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी निवर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंडध्यक्ष अरुण कुमार ने किया । जबकि संचालन कॉमरेड ललन यादव ने किया।सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद संजय यादव, मुकेश सहनी, आईपी गुप्ता उपस्थित हुए ।
आईपी गुप्ता ने संबोधित करते हुए लालू यादव ने हम गरीबों को मुंह में आवाज दिया। जमीन से खटिया पर लालू जी ने बैठाया और तेजस्वी ने खटिया से उड़नखटोला पर बैठाया। एक बार तेजस्वी को मौका दे और बिहार के मुख्यमंत्री बनाना है तो सिंहेश्वर विधानसभा से चंद्रहास चौपाल को वोट करें।

मुकेश सहनी ने संबोधित करते हुए कहा पांच वर्ष से आप का सेवा किया एक बार आप मौके दे ताकि तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बने।

विज्ञापन

विज्ञापन


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस बार सरकार बदलना है सिंहेश्वर की जनता क्या चाहती है बदलाव चाहते है या नहीं। भीड़ ने जवाब दिया एक सुर में बदलाव चाहती है। तेजस्वी को एक मौका चाहिए आप ने किसी को बीस वर्ष दिए, ग्यारह वर्ष नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। तेजस्वी को कोई शिकायत है तो बताए 17 माह में पांच लाख नौकरी दिया। नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्ज दिया। हमारी सरकार ने नौकरी दिया, इसके राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । उन्होंने नौजवानों से अपील किया एक बार मौका दे। तेजस्वी ने जो कहा वह किया, तेजस्वी का उम्र कम है लेकिन जुबान पक्की है। इस बार तेजस्वी ने संकल्प लिया है बेरोजगारी जड़ से समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं उस परिवार में सरकारी नौकरी दिया जाएगा। अगर बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम बोलेंगे या कुछ बोलेंगे तो आप दवाई, सिंचाई, पढ़ाई, कमाई की बात करे।

सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज देश में हिंदू, मुस्लिम की एकता को खत्म करने पर लगे है। देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को 6 नवंबर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजय बनाए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुमारखंड थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, श्रीनगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, भतनी थाना अध्यक्ष राजीव कुमार समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी पुलिस फोर्स, अर्धसैनिक बल तैनात नजर आए।

मौके पर छातापुर विधानसभा के प्रत्याशी बिपिन कुमार, त्रिवेणीगंज विधानसभा के प्रत्याशी संतोष सरदार,राजद प्रदेश सचिव हसीब अंसारी, चुनाव प्रभारी मुश्फिक आलम, युवा नेता विश्वजीत उर्फ बिट्टू यादव, लुकमान आलम, मनोज यादव, फुरकान आलम, प्रदीप यादव, गंगा मंडल, सत्यदेव बाबू, अरविंद यादव,मुकेश शर्मा,राजेंद्र दास हजारों की संख में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और हजारों की संख्या लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply