अफजल राज, उदाकिशुनगंज/ मधेपुरा विद्युत विभाग ने घरेलू कनेक्शन पर व्यवसायिक गतिविधि (दुकान आदि) चलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का फैसला लिया है। इसको लेकर पुरैनी के कनीय विद्युत अभियंता (जूनियर इंजीनियर) मुकेश कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना कनेक्शन जल्द से जल्द बदलवा ले। उन्होंने कहा कि आम तौर पर देखा गया है कि लोग घरेलू कनेक्शन पर दुकान या अन्य कमर्शियल गतिविधि चला रहे हैं, जो एक दंडनीय अपराध है। इससे बिजली विभाग को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके लिए जरूरी है कि जो लोग घरेलू कनेक्शन पर व्यवसायिक गतिविधि कर रहे हैं वे जल्द से जल्द अपना कनेक्शन कमर्शियल में बदलवा लें।

विज्ञापन

जेई मुकेश कुमार ने कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार घरेलू कनेक्शन का उपयोग केवल घरेलू कार्यों के लिए किया जा सकता है। इसका दुरुपयोग करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की पहचान के लिए जल्द ही विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे उदाकिशुनगंज बिजली कार्यालय में जाकर कनेक्शन संबंधी सुधार करवाएं, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।