• Education
  • शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होने पर शिक्षक मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान करेंगे भूख हड़ताल

    मधेपुरा/बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधेपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान,जिला महासचिव संजय जायसवाल,जिला मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा जिले में व्याप्त दर्जनों समस्याओं के समाधान के लिए शिवशंकर मिस्त्री जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में जिले के शिक्षकों की 15 प्रतिशत वृद्धि वाला अंतर वेतन


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई मधेपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान,जिला महासचिव संजय जायसवाल,जिला मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा जिले में व्याप्त दर्जनों समस्याओं के समाधान के लिए शिवशंकर मिस्त्री जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में जिले के शिक्षकों की 15 प्रतिशत वृद्धि वाला अंतर वेतन भुगतान,मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण बीआरसी स्तर पर शिविर लगाकर किया जाए ताकि शिक्षकों का आर्थिक शोषण एवं दोहन नहीं हो सके।मधेपुरा जिला अंतर्गत विद्यालय अनुश्रवण हेतु जिले से वीडियो कॉलिंग के जरिए अनुश्रवण को बंद किया जाए जिससे शिक्षक आर्थिक शोषण से बच सके।नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का वेतन भुगतान अविलंब किया जाए। सत्र 2013-15,2014-16 तथा 2015-17 में डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान अविलंब किया जाए।विभागीय नियमानुसार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दी जाए। जिले के विभिन्न प्रखंडों में वेतन निर्धारण में हुई विसंगति को दूर किया जाए आदि समस्याओं की समाधान की मांग की गई।

    शिक्षक नेताओं द्वारा यह कहा गया कि उपरोक्त वर्णित समस्याओं का निदान यदि आगामी 8 फरवरी तक हल नहीं होने पर माननीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) के समक्ष मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान दिनांक 09 फरवरी से शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर भूख हड़ताल करेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।