मधेपुरा/ विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए आईडीबीआई गैर थान शाखा, मधेपुरा की ओर से जिला के दो विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गणेश स्थान मधेपुरा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय साहुगढ, मधेपुरा को रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया।
आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि आईडीबीआई बैंक बैंकिंग व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक गतिविधि में अपना हिस्सा लेती है, इसी के तहत आज जिला के दो विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गणेश स्थान, मधेपुरा एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय साहुगढ, मधेपुरा को रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर दिया गया है।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे आईडीबीआई बैंक कहरा सहरसा के शाखा प्रबंधक राकेश रोशन ने कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के उद्देश्य से आज स्कूली बच्चों के स्वस्थ जीवन स्वच्छ जीवन हेतु आर ओ वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर प्रदान किया है, एवं समय समय पर बैंक द्वारा सामाजिक कार्य किया जाएगा।
बैंक के द्वारा किया गया इस सामाजिक कार्य का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रशंसा किया गया। मौके पर आईडीबीआई बैंक गैरथान मधेपुरा के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार, आईडीबीआई सहरसा के शाखा प्रबंधक राकेश रोशन, रवि रंजन, कुमार संभव, अंशु झा, मणिकान्त एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गणेश स्थान, मधेपुरा के प्राचार्य अंजन कुमार, नीरज कुमार एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय साहुगढ के प्राचार्य उमेश प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।