कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा संवाददाता
श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत स्थित पुरैनी वार्ड सात में शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वर्षा का पानी बहाव को लेकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के पति पत्नी घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।

विज्ञापन
बताया गया कि वार्ड सात निवासी एक पक्ष के अनंदी मंडल दूसरा पक्ष के बीरबल मंडल के बीच मारपीट की घटना हुई। घायल एक पक्ष के अनंदी मंडल आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर के दीवाल के बगल होकर दूसरा पक्ष के बीरबल मंडल पानी का बहाव कर दिया है। जिससे घर का दिवाल टूट जाता मना करने के बाद भी नहीं माने। जबकि मेरी पत्नी रंजन देवी पानी बहाव को मिट्टी डालकर रोक दिया। दूसरा पक्ष के बीरबल मंडल सिंटू मंडल बंटी कुमार बजरंग मंडल मुन्नी देवी अन्य आया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगा मारपीट की घटना में अनंदी मंडल, रंजन देवी घायल हो गई। इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।
थाना अध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया मारपीट की जानकारी मिली। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
						