• Others
  • रामनवमी पर निकाली जाएगी विशाल शोभा एवं कलश यात्रा

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी धुरिया कलासन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष इंदु शेखर ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। बैठक में रामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी धुरिया कलासन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष इंदु शेखर ने की।
    बैठक में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। बैठक में रामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकालने हेतु चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29 मार्च को शोभा यात्रा एवं 30 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी।

    बैठक में बजरंगदल के जिला सह मंत्री जॉनसन दास, रोहित कुमार, कुणाल भगत, किशन कुमार, सुनील कुमार भगत, रोशन कुमार जयसवाल, आलोक कुमार मेहता, निकेत सिंह, गौतम भगत, रतन शर्मा, अनुराग कुमार मेहता, अभिषेक चौरसिया, राहुल कुमार मंडल, मोनू कुमार यादव, प्रदीप कुमार, संगम कुमार,राणाप्रताप सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें बजरंग दल के सह संयोजक कुणाल कुमार भगत व आलोक कुमार मेहता, गोरक्षा प्रमुख रोशन कुमार जयसवाल, बजरंग दल मठ मंदिर प्रमुख संजय मेहता उर्फ पप्पू को बनाया गया है।
    बजरंग दल के सह संयोजक कुणाल कुमार भगत ने कहा कि भगवन श्री राम के जन्मोत्सव को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जायेगा।29 मार्च को शोभा यात्रा एवं 30 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कानून के सभी नियमों का पालन करते हुए शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को काफी भव्य और आर्कषक बनाने की तैयारी की है।शोभायात्रा में घोड़ा एवं बैंड बाजा भी शामिल होंगे।इस दौरान शोभायात्रा में शामिल सदस्यों के लिए कई जगहों पर पीने के पानी और शरबत की व्यवस्था भी की जाएगी।वहीं कई जगहों पर पुष्प वर्षा भी किया जायेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together