रणजीत कुमार सुमन/मुरलीगंज, मधेपुरा/ प्रखण्ड अन्तर्गत सभी पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा आवास लाभुकों के बीच भवन निर्माण को लेकर बैठक की गई।
बैठक में मौजूद लोगों को आवास पल्स के 395 लाभुकों का प्रथम किस्त के बारे में जानकारी दिया गया।जिसमें पंचायत के करीब 184 लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।जिसमें कि 95 लाभुक जीविका के माध्यम से है। 95 लाभुकों को आवास पूर्णता के लिए जीविका दीदी को समझाया गया ।विभिन्न आवास लाभार्थी के घर जाकर समझाया।
उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा रजनी पंचायत के लाभुकों की स्थिति खराब हैं सबों को सूचना दिया गया ।साथ ही प्रखंड के जितने भी आवास लाभुक हैं जो कि घर नहीं बनाए वह अविलंब आवास निर्माण करा ले जिसका भी दूसरा या तीसरा किस्त बाकी है सभी किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा।