सिंहेश्वर,मधेपुरा प्रतिनिधि
प्रखंड अंतर्गत पटोरी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में सोमवार को हुई भीषण अग्निकांड जिसमें 8 परिवार का घर बुरी तरह जलकर खाक हो गया। आलम यह रहा पीड़ित परिवार के लोग जो कपड़ा पहने थे उसको छोड़ कर कोई भी सामान नही बचा। इस भीषण अग्निकांड के बाद भी सरकारी मदद नही पहुंचने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज सेवियों ने आगे बढ कर मदद का हाथ बढ़ाया है।
सोमवार को अग्निकांड के बाद सबसे पहले पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को 1-1 हजार रुपए की सहायता दी। मंगलवार को पंचायत के मुखिया जय कृष्ण रजक ने सभी अग्नि पीड़ित परिवार को भोजन सामग्री का एक एक कीट भेट किया। जिसमें 25 किलो चावल, 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, के साथ महिलाओं को एक साड़ी और 1100 रूपया नगद वितरण किया।
स्थानीय समाजसेवी ने अब तक किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा दो दिन से अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। पीड़ित परिवार को प्लास्टिक का भी वितरण नही हो सका है। स्थानीय लोगों ने अग्नि पीड़ित परिवार को खाना बनाने के लिए बर्तन एवं सोने के लिए चटाई मुहैया कराया।
मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार, रामविलास मोदी, पप्पू यादव, बबलू मोदी, रामबाबू, जय कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, उमेश मंडल, रंजीत सिंह, मुरली मोदी, गजेंद्र यादव और बर्तन और चटाई देने वालो में सुरेश कुमार मेहता, विपिन कुमार, रंजय कुमार उर्फ टीपू यादव, ब्रजराज यादव, गजेंद्र मेहता, संतोष यादव, ज्योतिष कुमार शामिल थे।