मो ०मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित चैनपर व वार्ड नंबर दो रविवार के दिन के करीब 2 बजे अचानक आग लगने से 19 परिवार का आवासीय घर घर में रखे करीब तीस लाख रूपया की संपत्ति जल कर राख हो गया। पछुआ हवा ने इस तरह कहर बरपाया की 19 परिवार का आशियाना पूरी तरह रख के ढेर में तब्दील हो गया।
बताया गया कि चैनपुर गांव निवासी अब्दुल रज्जा का आवसीय ,रोई का मशीन, कपड़ा,बर्तन फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गयाा। जबकि मोहम्मद बेलाल का एक आवासीय घर, घर में रखे बर्तन, कपड़ा,फर्नीचर का सामान, मोहम्मद जलाल का पचास हजार रुपया नगद,अवासीय घर मेंं रखे बर्तन, कपड़ा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। अब्दुल मजीद का दो आवासीय घर, घर में रखे बेटी की शादी के लिए 2,50000 नगद रुपया,जेवरात, कपड़ा जलकर खाक हो गया। मोहम्मद अनवारुल, मोहम्मद गफ्फार, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद अलाउद्दीन , मोहम्मद कलीम मोहम्मद जब्बार, अब्दुल सत्तार, नूर सलाम, मोहम्मद फिरर्दोष, नूर मोहम्मद, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलीम, कुलसुम खातून, असमीना खातून का एक-एक आवासीय घर घर में रखे फर्नीचर का सामान, बर्तन, कपड़ा, आनाज जलकर राख हो गया।
स्थानीय ग्रामीण चापाकल पंप सेट और दमकल के सहयोग से जले हुए घर को किसी तरह बुझा पाया। मौके पर श्रीनगर पुलिस राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार आगजनी में कितने आवासीय घर जले हैं जांच कर रहे हैं। इस संबंध में अंचला अधिकारी शशि कुमार ने बताया राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट मिलते ही आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराया जाएगा।