कुमारखंड,मधेपुरा/ प्रखंड के रामगंज गांव में रामालय संस्था द्वारा 40 किसानों को मधुमक्खी पालन का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीएसआईआर–एनबीआरआई के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार और डॉ. विक्रम सिंह ने मधुमक्खी पालन और मधु उत्पादन की उन्नत तकनीकें सिखाईं।
आखिरी दिन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला पदाधिकारी मधेपुरा तरंजोत सिंह एवं संस्था के संस्थापक प्रशांत कुमार ने किसानों को प्रमाण पत्र सौंपे। डीएम ने किसानों को मधुमक्खी पालन को आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम बताते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण की प्रक्रिया देखी और तैयार शहद का स्वाद भी लिया।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन, उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई वैज्ञानिक, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।















